Free Electricity To Farmers : किसानों को बिजली ट्यूबवेल बिल पर 100% छूट, नहीं भरना पड़ेगा ट्यूबेल बिजली बिल!

Neha Chaudhari

100% discount on tube well bill

Free Electricity To Farmers :

किसानो को के लिए बड़ी खुशखबरी सामने निकलकर आई है। किसानों को बिजली ट्यूबवेल बिल पर 100% छूट, नहीं भरना पड़ेगा ट्यूबेल बिजली बिल, 5 से 15 हॉर्सपावर तक के कनेक्शन पर मिलेगा फायदा।

उत्तर प्रदेश सरकार ने अप्रैल 2023 से किसानों को tube well bijli bill मुफ्त करने का ऐलान किया है। इसके तहत, किसान एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाकर सरचार्ज में सौ फीसदी की छूट का भी लाभ उठा सकेंगे।

इस योजना के तहत न केवल बिल पर संपूर्ण माफी रहेगी, बल्कि पुराने बकाया को अदा करने में भी किसानों को समर्थन मिलेगा। इससे किसानो के आर्थिक सिथि में सुघार आएगा।

योजना के लाभ की विवरण

पश्चिमांचल के लगभग चार लाख निजी ट्यूबवेल किसानों को इस योजना से बड़ी राहत मिलेगी। इसमें सरचार्ज में सौ फीसदी की छूट के साथ बिजली बिल मुक्ति का लाभ होगा।

अब, इन किसानों को अपने नलकूप के लिए बिजली बिल का आधा भी नहीं देना पड़ेगा। यह उन्हें वित्तीय बोझ से राहत देगा और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करेगा।

बिजली बिल और योजना का तालिका

  • नलकूप उपभोक्ता 14,32,410 –
  • बिजली की दर (रुपये/हॉर्सपावर) 170 –
  • किसान बिजली बिल (रुपये/हॉर्सपावर) 850 – 2550 –
  • सरचार्ज में छूट – 100%

इस योजना के तहत, किसानों को बिजली बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा और उन्हें सरचार्ज में पूर्ण माफी का लाभ होगा।

इसेभी पढ़िए – पतंजलि 1 किलोवाट सोलर पैनल लगवाने का खर्चा!

1kW Solar Panels कितना बिजली पैदा करता हैं? Ration Card New List 2024: नई लिस्ट जारी यहां से चेक करें अपना नाम Aadhaar Card में अपनी उम्र घटानी या बड़वानी है तो घर बैठे ऑनलाइन यह प्रक्रिया करें? ऐसे पता करें आपके रसोई सिलेंडर में कितनी गैस बची है? Luminous 8kW सोलर सिस्टम लगवाने में कितना खर्चा आता है?