PM Awas Yojana : खुशखबरी! अब 6 लाख सालाना आय वाले EWS वर्ग के लोग भी ले सकेंगे पीएम आवास योजना का लाभ!

Neha Chaudhari

PM Awas Yojana

PM Awas Yojana :

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम EWS वर्ग के लिए बड़ी खबर लेकर आए है। बता दे की केंद्र सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) वर्ग के लिए बड़ी घोषणा की है।

आपको बता देकि सरकार ने EWS वर्ग के पात्रता नियमो में कुछ बदलाव किए है। केंद्र सरकार आवास योजना के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आय स्लैब को 3 लाख से बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दिए गए है। किफायती आवास का लाभ उठाने के लिए सरकार ने शहरी क्षेत्रो में प्रधानमंत्री आवास योजना के घरो की लॉटरी के माध्यम से पात्र लोगो की संख्या में बढ़ोतरी की है।

सूत्रों के मुताबिक यह बढोत्तरी महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार के अनुरोध के बाद जारी किया है। यह खबर EWS वर्ग के लोगों के लिए खुशखबरी है। अगर आप EWS वर्ग में आते है तो आपको इस योजना का लाभ लेना चाहिए। EGC एजेंसी ने बताया की EWS के आय स्लेब में बढ़ोतरी का उद्देश्य EWS श्रेणी के लोग आवास की पात्रता और पहुँच का विस्तार करना आवश्यक है।

सरकार कितने रुपए की सब्सिडी देने वाली है ?

केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1.5 लाख रुपए की सब्सिडी प्रदान करती है। एएचपी के तहत केंद्र सरकार वर्टिकल न्यूनतम करीब 250 घरो वाली परिवारों को मजूरी दी जाती है।

आपको बता दे की इनमे से कम से कम 35 फीसदी लोग EWS वर्ग के लिए के लिए दाखिल किए गए है। जो इस योजना का लाभ ले सकते है। इस योजना के तहत अभी तक कुल 1,22,235 आवेदन हुए इनमे से 527 आवेदन अयोग्य घोषित किए गए और 14,990 आवेदनों की जांच अभी तक शुरू है।

इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने बताया की 1,06,799 आवेदक लॉटरी में भाग लेंगे और 24 को अंतिम सूचि के बाद संख्या को बदला भी जा सकता है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने जिन परिवारों को मंजूरी दी है। यही इस योजना का लाभ ले सकते है। और इस राशि को पा सकते है। और इसके लिए आवेदन कर सकते है।

और पढ़े- बिजली बिल से हो रहे परेशान तो उठाएं सरकार की इस याेजना का फायदा!

1kW Solar Panels कितना बिजली पैदा करता हैं? Ration Card New List 2024: नई लिस्ट जारी यहां से चेक करें अपना नाम Aadhaar Card में अपनी उम्र घटानी या बड़वानी है तो घर बैठे ऑनलाइन यह प्रक्रिया करें? ऐसे पता करें आपके रसोई सिलेंडर में कितनी गैस बची है? Luminous 8kW सोलर सिस्टम लगवाने में कितना खर्चा आता है?