Rozgar Mela :सरकार का प्लान रोजगार, 51 हजार नियुक्ति पत्र बांटने पीएम मोदी तैयार!

Neha Chaudhari

Rozgar Mela

Rozgar Mela :

PM ने कहा कि रोजगार मेला देश के 37 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। केन्‍द्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्‍य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों में ये भर्तियां की जा रही हैं।

PM नरेन्द्र मोदी गुरुवार को रोजगार मेले के तहत 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। उसके मुताबिक प्रधानमंत्री इस अवसर पर रोजगार पाने वाले युवाओं को संबोधित भी करेंगे। इससे पहले भी पीएम नियुक्ति पत्र वितरित कर चुके हैं।

PM ने कहा कि रोजगार मेला देश के 37 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। केन्‍द्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्‍य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों में ये भर्तियां की जा रही हैं।

विभागों में अलग-अलग पदों पर नियुक्‍त किया जाएगा।

देशभर से चुने गए इन युवाओं को विभिन्‍न मंत्रालयों व विभागों में अलग-अलग पदों पर नियुक्‍त किया जाएगा। इनमें राजस्व विभाग, गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और श्रम और रोजगार मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालय व विभाग शामिल हैं।

PM ने कहा कि रोजगार सृजन को सर्वोच्‍च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला एक प्रयास है। इसके अधिक रोजगार सृजन और युवाओं के सशक्तीकरण के लिए सार्थक अवसर उपलब्‍ध कराने और राष्‍ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए प्रेरक भूमिका निभाने की उम्‍मीद है।

कर्मयोगी प्रारंभ

नई नियुक्तियां अपने अभिनव विचारों और भूमिका से संबंधित दक्षताओं के साथ-साथ, राष्ट्र के औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक विकास को मजबूत करने के कार्य में योगदान देंगी, जिससे प्रधानमंत्री के विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने में मदद मिलेगी।

नवनियुक्‍त युवाओं को ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्‍यम से प्रशिक्षण प्राप्‍त करने का अवसर भी मिलेगा। ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ विभिन्‍न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्‍त व्‍यक्तियों के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम है।

और पढ़े- बिजली बिल से हो रहे परेशान तो उठाएं सरकार की इस याेजना का फायदा!

1kW Solar Panels कितना बिजली पैदा करता हैं? Ration Card New List 2024: नई लिस्ट जारी यहां से चेक करें अपना नाम Aadhaar Card में अपनी उम्र घटानी या बड़वानी है तो घर बैठे ऑनलाइन यह प्रक्रिया करें? ऐसे पता करें आपके रसोई सिलेंडर में कितनी गैस बची है? Luminous 8kW सोलर सिस्टम लगवाने में कितना खर्चा आता है?