Namo Shetkari Maha samman Nidhi Yojana : नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना में बदलाव, पहली किस्त 3000 रुपये!

Neha Chaudhari

Namo Shetkari Maha samman Nidhi Yojana

Namo Shetkari Maha samman Nidhi Yojana :

Namo Shetkari Maha samman Nidhi Yojana के बारेमे अपने सुना ही होगा। इस योजना के तहत किसानो को 3000 हजार रुपये की पहली क़िस्त दी जाती है। आइये जानते इस योजना के बारे में।

इस योजना की सुरुवात केंद्र सरकार द्वारा की गई है। इस योजना के तहत किसानो को प्रति वर्ष 6000 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। जाने इस योजना का लाभ किन किसानो को दिया जाता है।

samman Nidhi Yojana

Namo Shetkari Maha samman Nidhi Yojana (PM-KISAN) यह केंद्र सरकार की और सभी सहकार्य सह-संपूर्ण सहकार्य (CSS) है, जो 2019-20 में सुरु की गई थी. इस योजना के तहत कुल 12,000 , करोड़ रुपये खर्च किये जाते है। जो केंद्र सरकार की और से होते है।

Namo Shetkari Maha samman Nidhi Yojana में कृषिमंत्री धनंजय मुंडे द्वारा बदल किये गए है, इससे पहले नमो शेतकरी योजना में किसानो को संपूर्ण राशि 3 क़िस्त में दी जाने वाली थी।

इसके बजाय सभी किसान को समान राशि दो किश्तों में प्राप्त होनी थी, पहली अवधि क़िस्त फसलों की बुवाई बोने से पहले और दूसरी क़िस्त फसलों की बुवाई बोने से पहले।

दोस्तों, किसानों को उनके खाते में प्रति वर्ष 6,000 रुपये मिलते रहेंगे, इस योजना में एकमात्र बदलाव यह है कि किसानो को पहले तीन किस्तों में 2,000 रुपये मिलते थे।

अब कृषि मंत्री धनंजय मुंडे के कृषि विभाग का कार्यभार संभालते ही किसानो को यह 6000 हजार रुपये अब किसानों को 2 क़िस्त में दिए जायेंगे। यानि किसानो को अब हमें तीन हजार रुपये की पहली किस्त मिलेगी।

और पढ़े – किसानों के बीच 90 प्रतिशत सब्सिडी पर किया जाएगा रबी फसल के बीजों का वितरण!

1kW Solar Panels कितना बिजली पैदा करता हैं? Ration Card New List 2024: नई लिस्ट जारी यहां से चेक करें अपना नाम Aadhaar Card में अपनी उम्र घटानी या बड़वानी है तो घर बैठे ऑनलाइन यह प्रक्रिया करें? ऐसे पता करें आपके रसोई सिलेंडर में कितनी गैस बची है? Luminous 8kW सोलर सिस्टम लगवाने में कितना खर्चा आता है?