गरीब, युवा, महिलाएं, किसानो के लिए ये हैं सबसे बड़ी जाति, ‘जन औषधि केंद्र’ लॉन्चिंग प्रोग्राम में बोले PM मोदी!

Neha Chaudhari

Viksit Bharat Sankalp Yatra

Viksit Bharat Sankalp Yatra :

देशभर में इन दिनों ‘Viksit Bharat Sankalp Yatra’ चलाई जा रही है। इसके जरिए केंद्र की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है।

PM नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (30 नवंबर) को Viksit Bharat Sankalp Yatra के तहत वर्चुअल मोड में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत के दौरान PM मोदी ने देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के लिए एक कार्यक्रम भी शुरू किया।

उन्होंने कहा कि अच्छी दवाई और सस्ती दवाई सबसे बड़ी सेवा है। PM ने लोगों को बताया कि किस तरह अब दवाइयों पर होने वाला खर्च कम हो रहा है।

लोगों को संबोधित करते हुए PM ने कहा कि अच्छी दवाई और सस्ती दवाई ये बहुत बड़ी सेवा है। उनसे मेरा आग्रह ​है कि जन औषधि केंद्र के बारे में लोगों को बताइए। उन्होंने कहा कि दवाइयों पर जो खर्च पहले 12-13 हजार का होता था, वह जन औषधि केंद्र की वजह से सिर्फ 2-3 हजार हो रहा है यानी 10 हजार रुपये आपकी जेब में बच रहे हैं।

‘Prime Minister Mahila Kisan Drone Center’ हुआ लॉन्च

PM मोदी ने ‘Prime Minister Mahila Kisan Drone Center’ को भी लॉन्च किया है। Drone Center महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को ड्रोन मुहैया करेगा ताकि वे इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर आजीविका कमा सकें। इस योजना के तहत तीन सालों में महिलाओं को 15 हजार Drone दिए जाएंगे। PM मोदी ने इस योजना को लेकर बात करते हुए कहा कि जब Drone चलाने के लिए प्रशिक्षण देने की शुरुआत की गई है।

उन्होंने कहा कि रमन अम्मा जी जैसी महिलाओं ने साबित कर दिया कि Drone कृषि में तकनीक के दायरे से आगे बढ़कर महिला सशक्तिकरण का भी एक प्रतीक बनकर उभरेगा।

Sankalp Yatra का मकसद योजनाओं के लाभार्थियों का अनुभव जानना

पीएम मोदी ने कहा कि सभी लाभ इच्छित लाभार्थियों तक पहुंचना चाहिए। सरकारी नीतियां सांसदों के लिए पोस्टर बनाने के लिए नहीं हैं। मेरे लिए, खर्च किया गया प्रत्येक रुपया जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा के पीछे मेरा मकसद उन लोगों के अनुभवों को जानना है, जो पहले ही हमारी योजनाओं से लाभान्वित हो चुके हैं और ये कि आगे किन लोगों को शामिल करने की जरूरत है।

हर वर्ग के लोग Viksit Bharat Yatra से जुड़ रहे

PM मोदी ने कहा कि आज ‘Viksit Bharat Sankalp Yatra’ के 15 दिन पूरे हो रहे हैं। हम ने इस गाड़ी का नाम रखा था ‘विकास रथ, लेकिन इन 15 दिनों में लोगों ने इसका नाम बदल कर ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ रख दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग ‘विकसित भारत रथों’ का स्वागत कर रहे हैं, रथ के साथ चल रहे हैं। जिस तरह युवा और समाज के हर वर्ग के लोग विकसित भारत यात्रा से जुड़ रहे हैं।

निराशा की स्थिति को हमारी सरकार ने बदला

लोगों को संबोधित करते हुए PM ने कहा कि देश के लोगों ने वह दौर भी देखा है। जब पहले की सरकारें खुद को जन​ता का माई बाप समझती थी। इस कारण आजादी के अनेक दशकों बाद तक देश की बहुत बड़ी आबादी मूल सुविधाओं से वंचित रही। उन्होंने कहा कि निराशा की स्थिति को हमारी सरकार ने बदला है।

और पढ़े- सरकार दे रही है पूरी सब्सिडी, जानिए क्या है योजना और इसके फायदे?

Leave a Comment

1kW Solar Panels कितना बिजली पैदा करता हैं? Ration Card New List 2024: नई लिस्ट जारी यहां से चेक करें अपना नाम Aadhaar Card में अपनी उम्र घटानी या बड़वानी है तो घर बैठे ऑनलाइन यह प्रक्रिया करें? ऐसे पता करें आपके रसोई सिलेंडर में कितनी गैस बची है? Luminous 8kW सोलर सिस्टम लगवाने में कितना खर्चा आता है?