सोलर पैनल से चलने वाला एसी जो चलेगा बिना बिजली

image-Credit

गर्मियां आते ही एसी का इस्तेमाल बढ़ जाता है।

और इसके साथ आपका बिजली का बिल भी बढ़ जाता है। 

Cellcronic ने मार्किट में ऐसा AC उतारा है जो सीधे सोलर पैनल से चलता है। 

इसका मतलब आप दिन के समय सोलर पैनल से बिना बिजली AC चला सकते है। 

सोलर पैनल से AC चलने से आपके बिजली के बिल पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 

सोलर AC का उपयोग दुकान और ऑफिस के लिए बिलकुल सही रहता है। 

क्यूंकि दुकान या ऑफिस या स्कूल में सिर्फ दिन में हमें AC चलने कि जरूरत पड़ेगी। 

लेकिन अगर आप रात को भी इसे चलाना चाहते है तो बिजली से भी इसे चला सकते है। 

बिजली से चलाने पर भी इसका बिल दूसरी AC के तुलना में बहुत कम ही आएगा। 

Cellcronics Galaxy 7G Hybrid AC/ DC Solar Air Conditioner 1 Ton Price *84,819.64 .

Cellcronics Galaxy 7G Hybrid AC/ DC Solar Air Conditioner 1.5 Ton Price 98,819.64

क्या है PM Surya Ghar स्कीम? 1 करोड घरों को मिलेगी फ्री बिजली